- विनीत त्रिपाठी@वाराणसी। वाराणसी के लक्ष्मीकुंड स्थित काशी की सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ लक्ष्मी माता मंदिर में सोमवार को सोरहिया मेला के अंतिम दिन भव्य श्रृंगार महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक पंडित शिवप्रसाद पांडेय लिंगिया महाराज, पंडित पुरुषोत्तम प्रसाद पांडेय, पंडित अवशेष पांडेय कल्लू महाराज और सतीश पांडेय ने बताया कि शाम 4 बजे भगवती महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती का पंचामृत से स्नान कराकर, राष्ट्र की सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना से उनका विशेष अलंकार-श्रृंगार किया गया। साथ ही, भगवती से प्रार्थना की गई कि जो भी भक्त इस सोरहिया मेला में 16 दिन तक व्रत, दर्शन, पूजन और अनुष्ठान में शामिल हुए हैं, उनके मनोरथ सिद्ध हों, उनके परिवार का कल्याण हो तथा उनके घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के महामंत्री शैलेश वर्मा, सीआरपीएफ के कमांडेंट आर.एस. बालापुरकर, सुप्रसिद्ध समाजसेवी चक्रवर्ती विजय नावड सहित अनेक गणमान्य अतिथियों को माता महालक्ष्मी का प्रसाद-खजाना देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष पांडेय, सतीश पांडेय, कमलेश पांडेय, अभय पांडेय, विनय शर्मा और हिमांशु गुप्ता आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।