
◆ पटना। पटना मेट्रो परियोजना ने संचालन की दिशा में अहम कदम बढ़ाया। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग ने मंगलवार को डिपो, रोलिंग स्टॉक और प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण किया।
इस दौरान 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो चलाकर सुरक्षा व तकनीकी मानकों की जांच की गई। यात्री सुरक्षा, आपातकालीन निकास, अग्निशमन और रखरखाव प्रणालियों का भी मूल्यांकन हुआ।
बाद में हुई समीक्षा बैठक में नगर विकास विभाग, पीएमआरसीएल और डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। सीएमआरएस ने जन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संचालन शुरू करने से पहले सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।