
ह्यूमर, ड्रामा और कोर्टरूम सस्पेंस से भरपूर जॉली एलएलबी सीरीज़ हमेशा दर्शकों की पसंद रही है। अब इसका तीसरा पार्ट ‘जॉली एलएलबी 3’ पहले से भी ज्यादा मनोरंजन का वादा करता दिख रहा है। इस बार कहानी की सबसे बड़ी खासियत है – दो जॉली का आमना-सामना। यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
फिल्म में अक्षय और अरशद के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सीमा बिस्वास और गजराज राव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्देशन की जिम्मेदारी एक बार फिर सुबोध कपूर ने संभाली है, जिन्होंने पहले दो हिस्सों को भी डायरेक्ट किया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की स्टार कास्ट की फीस का खुलासा हो चुका है। अक्षय कुमार इस बार वकील जगदीश्वर मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं। ‘खिलाड़ी कुमार’ को इस फिल्म से सबसे ज्यादा 70 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि पहले पार्ट के ओरिजिनल जॉली यानी जगदीश त्यागी का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी तीसरे पार्ट में वापसी कर रहे हैं। उन्हें अपने किरदार के लिए 4 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
दोनों जॉली की टक्कर न सिर्फ कोर्टरूम ड्रामा को और रोमांचक बनाएगी बल्कि दर्शकों के लिए बड़े परदे पर कॉमेडी और ड्रामा का डबल डोज भी लेकर आएगी।
