
टोक्यो। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने मानव तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के जरिए 22 युवक पेशेवर फुटबॉलर होने का नाटक करते हुए जापान में अवैध प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
जापान के आव्रजन अधिकारियों ने संदेह के आधार पर इन युवकों की जांच की। दस्तावेजों और बयानों में विरोधाभास पकड़े जाने पर फर्जीवाड़ा सामने आ गया। इसके बाद सभी को हिरासत में लेकर सूचना पाकिस्तान भेजी गई।
FIA सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक पूरे फुटबॉल ड्रेस और किट में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उनका संबंध पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) से है। इसके समर्थन में वे विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बताए गए ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) भी साथ लिए हुए थे। जांच में पता चला कि ये सभी NOC जाली थे।
अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह युवाओं को विदेश भेजने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। पहले कामगार या छात्र वीज़ा का दुरुपयोग होता था, अब खेलों का सहारा लिया जा रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि धूमिल हो रही है।
FIA ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन युवकों को किसने तैयार किया, जाली दस्तावेज़ कहाँ बने और इसके पीछे कौन-सा संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। अधिकारियों ने साफ संकेत दिया है कि इस गिरोह से जुड़े बड़े दलाल और मास्टरमाइंड तक कार्रवाई पहुँचाई जाएगी।