
◆ लंदन। ऊर्जा संकट और प्रदूषण की चुनौतियों से जूझती दुनिया के सामने ब्रिटेन की कंपनी पावेजेन (Pavegen Systems) ने टिकाऊ समाधान का एक नया रास्ता खोला है। कंपनी ने ऐसे अभिनव फ्लोर टाइल्स तैयार किए हैं जो पैरों की चाल से बिजली उत्पन्न करते हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाए जाने पर ये टाइल्स शहरों को हरित ऊर्जा से रोशन करने में मददगार साबित हो रही हैं।
तकनीक का तरीका
पावेजेन टाइल्स पर जब कोई कदम रखा जाता है तो वे लगभग 5 मिमी दबती हैं। इस दबाव से अंदर लगा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक जनरेटर सक्रिय होकर ऊर्जा पैदा करता है। प्रति कदम औसतन 3 से 5 जूल बिजली बनती है। इतनी ऊर्जा भले ही बहुत बड़ी न लगे, लेकिन यह छोटे उपकरणों और सार्वजनिक उपयोगों के लिए पर्याप्त है।
इन जरूरतों में आती है काम: एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल डिस्प्ले और सूचना बोर्ड, पर्यावरणीय डेटा सेंसर्स।

कहां-कहां हुआ प्रयोग?
यह तकनीक अब तक कई देशों में प्रयोगात्मक और व्यावहारिक स्तर पर स्थापित हो चुकी है।
• ब्रिटेन: लंदन की सड़कों, हीथ्रो एयरपोर्ट और शॉपिंग मॉल्स में
• फ्रांस: पेरिस के सार्वजनिक स्थलों पर
• यूएई: दुबई और अबूधाबी में
• अमेरिका: वॉशिंगटन व न्यूयॉर्क के कुछ प्रोजेक्ट्स में
• एशिया: हांगकांग, सिंगापुर और भारत सहित कुछ देशों में ट्रायल
• अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका व नाइजीरिया में भी प्रयोग किए गए
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह तकनीक मुख्य ऊर्जा स्रोत नहीं बन सकती, क्योंकि उत्पादन सीमित है। बड़े पैमाने पर बिजली की जरूरत पूरी करना इसके बूते की बात नहीं। हालांकि, भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह पूरक ऊर्जा का टिकाऊ विकल्प है। आने वाले वर्षों में लागत घटने और तकनीक में सुधार से पावेजेन स्मार्ट सिटी और हरित भवनों का अहम हिस्सा बन सकता है।
स्रोत: ● Pavegen Official Website ● Wikipedia – Pavegen ● The National News, 2024 ● Thomson Reuters Foundation News ● Wattnow Journal