
मुंबई। परेल, मुंबई के प्रसिद्ध योगाचार्य संजय सदाशिव अधिकारी को 14 सितंबर, रविवार को प्रतिष्ठित आयुष महासम्मान पुरस्कार-2025 से नवी मुंबई के एक पांच सितारा होटल में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार समारोह आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन और विस्तार केंद्र-राजकोट टीडीसी (पीपीडीसी), आगरा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अभिनेत्री श्रेया बुगड़े, चिखली की विधायक श्रीमती श्वेता महाले, डॉ. मंगला कोहली और डॉ. प्रवीण जोशी उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में गणेश एम. और प्रणव पंड्या शामिल थे।
इस अवसर पर आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे, जिनमें डॉ. नितीन राजे पाटिल (उपाध्यक्ष), डॉ. बाबूराव कानडे (राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. दिशा चव्हाण, प्रशांत सावंत, डॉ. रवी शिंदे, डॉ. रचित म्हात्रे, डॉ. जनार्धन यादव, डॉ. विनोद ढोबळे, डॉ. राकेश झोपे, डॉ. श्री भूषण नागरे, डॉ. विजय नवल पाटिल, डॉ. फुके, डॉ. रामेश्वर शिंदे, डॉ. धीरज मेश्राम तथा प्रवक्ता तुषार वाघूळदे विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।