
नई दिल्ली। निर्देशक अश्विन कुमार की एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा महावतार नरसिम्हा ने सिनेमाघरों में शानदार सफलता हासिल करने के बाद अब ओटीटी की ओर रुख कर लिया है। मूल रूप से तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी समेत छह भाषाओं में रिलीज किया गया था।
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने केवल 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, दर्शकों के बीच पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने कमाल कर दिखाया और फिल्म लगातार 50 दिन तक सिनेमाघरों में बनी रही। इस दौरान महावतार नरसिम्हा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 296.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 325 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे?
अब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 19 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘इस शेर की दहाड़ एक साम्राज्य को उखाड़ फेंक सकती है। महावतार नरसिम्हा देखिए 19 सितंबर, दोपहर 12:30 बजे, नेटफ्लिक्स पर।’