
तिराना। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और सरकारी खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अल्बानिया ने एक अनोखी पहल की है। प्रधानमंत्री एडी रमा ने घोषणा की है कि “डिएला” (Diella) नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली को सार्वजनिक खरीद मामलों में एआई मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
डिएला पहले से ही e-Albania प्लेटफार्म पर वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थी और नागरिकों को हजारों सेवाएँ व दस्तावेज़ उपलब्ध करा चुकी है। अब इसे सरकारी निविदाओं और ठेकों की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री रमा ने कहा कि एआई न तो रिश्वत ले सकता है और न ही किसी राजनीतिक दबाव में काम करता है। इस वजह से यह व्यवस्था निर्णयों को निष्पक्ष और भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने में मददगार होगी।
हालाँकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रयोग की सफलता के लिए मानवीय निगरानी और तकनीकी सुरक्षा अनिवार्य होगी। इसके बावजूद, अल्बानिया का यह कदम दुनिया का पहला उदाहरण है, जब किसी सरकार ने एआई को औपचारिक मंत्री की भूमिका सौंपी है।
