
● दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर एक और शानदार जीत दर्ज की। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने मात्र 18.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत की जीत के नायक रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 39 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ शुभमन गिल ने भी 28 गेंदों में 47 रनों की दमदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इससे पहले पाकिस्तान ने फरहान (58 रन) और सैम अयूब (21 रन) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में शिवम दुबे सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
खास बात यह रही कि इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार मात दी है, जिससे मनोबल ऊँचा और मुकाबला रोमांचक हो उठा।
