
नागपुर। श्री आयुर्वेद महाविद्यालय, नागपुर के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (संस्कृत संहिता सिद्धांत) प्रो. डॉ. बृजेश मिश्र को नवी मुंबई में आयुष इंटरनेशनल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “आयुष महासम्मान महागुरु पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें आयुर्वेद क्षेत्र में पिछले 23 वर्षों से निरंतर अध्यापन, रोगियों की सेवा तथा राज्य और केंद्र सरकार के विविध स्वास्थ्य उपक्रमों में सक्रिय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
प्रो. मिश्र पिछले 12 वर्षों से श्री आयुर्वेद महाविद्यालय, नागपुर में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं और अब तक 21 से अधिक स्नातकोत्तर शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। आयुर्वेद शास्त्र पर उनकी 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा 150 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र और लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
वर्तमान में वे श्री आयुर्वेद महाविद्यालय, नागपुर में प्रभारी प्राचार्य, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (संस्कृत संहिता सिद्धांत) के पद पर कार्यरत हैं।
