
● मुंबई। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए “नर सेवा, नारायण पूजा” की भावना के अंतर्गत सत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 21 सितंबर को धारावी स्थित ट्रान्ज़िट कैंप म्युनिसिपल स्कूल में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 240 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें बड़ी संख्या निरंकारी भक्तों की रही, साथ ही अन्य नागरिकों ने भी भागीदारी की। रक्त संकलन का कार्य संत निरंकारी रक्तपेढ़ी, विलेपार्ले द्वारा किया गया।
शिविर का शुभारंभ आदरणीय पूजा चुघ की प्रमुख उपस्थिति में निरंकार प्रभु का सिमरण करते हुए हुआ। इस अवसर पर अनेक सेवादल अधिकारी एवं प्रबंधकगण भी उपस्थित थे।

शिविर को शिष्टाचार भेंट देने वाले गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व नगरसेवक विट्ठल पवार, रामदास कांबळे, रिपाई धारावी कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ मेढे, शिवसेना उप विभाग समन्वयक सुरेश जाधव, मनसे शाखा प्रमुख रमेश कुमार, शिवसेना विभाग संगठक गजानन पाटील तथा सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर पिल्लई सम्मिलित थे। सभी ने मिशन की मानवता-निष्ठ निष्काम सेवाओं की सराहना की।
शिविर को सफल बनाने के लिए स्थानीय मुखी राजू कदम जी की अगुवाई में 20 सितंबर को जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसमें बाल सत्संग के बच्चों ने विविध वेशभूषाओं में भाग लेकर रक्तदान के महत्व के प्रति जनसाधारण को प्रेरित किया।
