
रविवार, 22 सितंबर को एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को मैच अधिकारियों से हाथ मिलाने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस और मैच समाप्ति के बाद पारंपरिक हैंडशेक की औपचारिकता नहीं निभाई थी। उस समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया था कि यह कदम पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सम्मान देने के लिए उठाया गया था। लेकिन रविवार के प्रसारण में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। जीत के बाद गौतम गंभीर सीमा रेखा के बाहर खड़े होकर अपने खिलाड़ियों को पुकारते नजर आए और उन्हें अंपायरों व अधिकारियों से हाथ मिलाने की याद दिलाई।
