
मुंबई। हिन्दी सप्ताह के अवसर पर श्रीमती मणिबेन एम. पी. शाह विमेन्स कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (स्वायत्त), माटुंगा में हिन्दी दिवस विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद् एवं श्रीमती पी. एन. दोशी विमेन्स कॉलेज, घाटकोपर के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश दुबे ने “हिन्दी भाषा का विकास : संभावनाएँ और चुनौतियाँ” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
डॉ. दुबे ने कहा कि हिन्दी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पहचान और भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने डिजिटल युग में हिन्दी के बढ़ते प्रभाव, उसकी वैश्विक स्वीकार्यता और रोजगार के नए अवसरों पर प्रकाश डालते हुए यह संदेश दिया कि भाषा तभी प्रगतिशील बनती है जब युवा वर्ग उसकी जड़ों से जुड़े रहते हुए आधुनिकता का आलिंगन करे।
कार्यक्रम स्वागत वक्तव्य उपप्राचार्य डॉ. अवनीश भट्ट ने की। उन्होंने हिन्दी को राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव का संवाहक बताते हुए विद्यार्थियों को मातृभाषा के प्रति गर्व की भावना रखने की प्रेरणा दी।
आयोजन का सफल संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत देशपांडे ने किया तथा आभार व्यक्त डॉ. संदेशा भावसार ने किया। छात्राओं की उत्साही सहभागिता और संकाय सदस्यों डॉ. वृषाली चौगुले, डॉ. भारती यादव की सक्रिय उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय और सफल सिद्ध हुआ।
