● मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर वासी रहें तैयार

मुंबई। महाराष्ट्र मौसम विभाग ने 24 सितंबर 2025 को राज्य के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कई हिस्सों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
कोकण और मुंबई क्षेत्र के पालघर, ठाणे, मुंबई और रायगड जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं की आशंका जताई गई है, जबकि रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में मध्यम वर्षा की संभावना है। पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, घाट क्षेत्रों और सोलापुर में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं, कोल्हापुर, सातारा और सांगली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मराठवाड़ा के छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर और धाराशिव जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएँ चलने की संभावना है, जबकि परभणी, हिंगोली और नांदेड़ में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक और घाट क्षेत्र सहित अहिल्यानगर में गरज-चमक की आशंका है। धुले, नंदुरबार और जलगाँव जिलों में हल्की वर्षा दर्ज होने की संभावना है।
विदर्भ क्षेत्र में नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, वर्धा, वाशिम, अकोला और बुलढाणा में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि, अमरावती और यवतमाल में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का अनुमान है। गढचिरोली और गोंदिया जिलों में बिजली गिरने और भारी वर्षा के कारण अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 25 सितंबर को अधिकांश इलाकों में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश व बिजली गिरने की घटनाएँ देखने को मिल सकती हैं। इस दौरान नागरिकों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
