
मुंबई। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दस नए शासकीय मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत की है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से शुरू हुए इन कॉलेजों में हर साल 900 विद्यार्थी एमबीबीएस में प्रवेश ले सकेंगे। इससे ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
ये नए कॉलेज मुंबई, नाशिक, अंबरनाथ, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, वाशिम, हिंगोली, जालना और गडचिरोली जिलों में स्थापित किए गए हैं। पहला शैक्षणिक सत्र पहले ही पूरा हो चुका है और वर्तमान में 2024-25 के विद्यार्थियों की पहली विश्वविद्यालय परीक्षा जारी है। इसी बीच 2025-26 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रत्येक कॉलेज में 100-100 सीटें हैं, जबकि मुंबई (जी.टी.) और गडचिरोली कॉलेज में फिलहाल 50-50 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि यह पहल न केवल राज्य में डॉक्टरों की कमी को कम करेगी, बल्कि पिछड़े और दूरदराज के जिलों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करेगी। उनके अनुसार आने वाले वर्षों में हर साल लगभग 900 नए डॉक्टर तैयार होंगे, जिससे महाराष्ट्र चिकित्सा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएगा।

Thanks for this news. Awaiting for its update.