
मुंबई। एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय का रीजनल युवा महोत्सव मणिबेन नानावटी महिला महाविद्यालय में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस महोत्सव में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात क्षेत्र की लगभग 1200 छात्राओं ने पाँच श्रेणियों साहित्य, नृत्य, नाटक, संगीत-गायन और फाइन आर्ट्स में भाग लिया।
महोत्सव का उद्घाटन कुलगुरु प्रो. डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव ने किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि यह आयोजन जीवन भर याद रहेगा और इसमें बनने वाली मित्रता जीवनभर कायम रहेगी। नानावटी महाविद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती हिमाद्री नानावटी ने शुभकामनाएँ दीं और छात्राओं को स्वस्थ मन से प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजश्री त्रिवेदी इस आयोजन की सूत्रधार रहीं। उन्होंने पूरे द्विदिवसीय महोत्सव का सफलतापूर्वक संचालन किया। दूसरे दिन शाम को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह की अध्यक्षा प्र-कुलगुरु प्रो. रूबी ओझा ने कहा कि इस उत्सव में शामिल सभी छात्राएँ विजेता हैं। पुरस्कार मिलना या न मिलना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध रंगकर्मी अनीता सलीम उपस्थित थीं। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे उत्सव आपकी असीम ऊर्जा को सही दिशा में निर्देशित करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
रीजनल युवा महोत्सव का संचालन छात्रा विकास निदेशालय के निदेशक डॉ. प्रभु तेंदुलकर और प्रभारी श्रीमती किरण गायकवाड़ ने किया। आयोजन डॉ. राजश्री त्रिवेदी, डॉ. ट्विंकल संघवी और डॉ. प्रेरणा रामटेके के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
