● नई मुंबई हवाई अड्डे को दि. बा. पाटील का नाम देने का प्रस्ताव

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के वर्षा प्रभावित किसानों के लिए राहत सहायता मांगी। फडणवीस ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर भारी बारिश से उत्पन्न हालात की जानकारी दी और प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत मदद पहुंचाने का आग्रह किया।
इस मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में अतिवृष्टी के बारे में जानकारी दी है। हमने इस संबंध में पर्याप्त सहायता की मांग की है तथा प्रधानमंत्री जी ने इस संबंध में सकारात्मकता दिखाई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र डिफेंस कॉरिडोर के संबंध में सकारात्मक रुख अपनाया है। बता दें कि फडणवीस ने मोदी को गढचिरौली माइनिंग कॉर्पोरेशन और ग्रीन स्टील उत्पादन की भी जानकारी दी। साथ ही फडणवीस ने जानकारी दी कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को दि. बा. पाटील का ही नाम देने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र के पास भेजा है एवं केंद्र भी इसके पक्ष में है।
