
● मुंबई । जय दुर्गा परमेश्वरी मंदिर ट्रस्ट एवं जय दुर्गा परमेश्वरी प्रतिष्ठान के संयुक्त संयोजन में दस दिवसीय शारदीय नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है। मालाड पश्चिम, चिंचोली बंदर मार्ग स्थित सरस्वती लक्ष्मण चव्हाण हवलदार चाल के जय दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है। इस दौरान अनेक अनुष्ठान के साथ नवचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें नित्य आहुतियां डाली जा रही हैं।
ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी दिनेश राव एवं तन्वी राव ने बताया कि विश्व शांति एवं लोक कल्याण के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय दुर्गा परमेश्वरी मंदिर ट्रस्ट की ओर से जय दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में अश्विन नवरात्रि उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
