
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही। फाइनल से पहले ही एक नई कड़ी जुड़ गई है, जिसने पूरे टूर्नामेंट का माहौल और गरमा दिया है। तीन हफ्तों से चल रहे विवादों की कहानी में एक बार फिर भारतीय स्टार सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा कर दिया।
भारत अब तक अपराजित रहते हुए फाइनल में जगह बना चुका है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी, जिसे वह पहले ही टूर्नामेंट में दो बार मात दे चुकी है।
गौर करने वाली बात यह है कि भारत-पाकिस्तान के दोनों मुकाबले क्रिकेट से ज्यादा मैदान के बाहर की हलचल के लिए सुर्खियों में रहे। 14 सितंबर को हुए ग्रुप मैच के बाद विवाद तब बढ़ गया, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खेमे से हाथ मिलाने से मना कर दिया। इस कदम ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को नाराज कर दिया और उन्होंने विरोधस्वरूप मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया। उनकी जगह मुख्य कोच माइक हेसन को मीडिया के सामने आना पड़ा।
मामला यहीं नहीं थमा। पाकिस्तान ने चेतावनी दी कि यदि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ अगले मुकाबले से नहीं हटाया गया तो वे टूर्नामेंट से बाहर होने पर मजबूर हो जाएंगे। ऐसे में फाइनल से पहले ही क्रिकेट से ज्यादा राजनीति और मनोवैज्ञानिक खेल सुर्खियों में हैं।
