
हाल ही में रिलीज़ हुई आर्यन खान की सीरीज़ “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में दमदार अभिनय के लिए सुर्खियां बटोर रहे बॉबी देओल ने अपने जीवन के संघर्षों पर दिल खोलकर बात की है। लंबे समय से शानदार परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का दिल जीत रहे बॉबी ने स्वीकार किया कि उनके करियर का सबसे कठिन दौर शराब की लत से जुड़ा रहा, लेकिन परिवार के सहारे उन्होंने इस जंग को जीत लिया।
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बॉबी ने बताया कि उन्हें शराब छोड़कर अब एक साल से अधिक हो चुका है। उन्होंने कहा “शराब की लत ड्रग्स से भी बदतर है। जब मैं पीता था तो मेरे परिवार को डर लगता था कि मैं किस तरह का हो जाऊंगा। यह भयानक एहसास था। लेकिन मेरे अपनों ने उस वक्त मेरा साथ नहीं छोड़ा।”
बॉबी ने आगे कहा कि उस दौर में उनका और भाई सनी देओल का करियर भी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था, जबकि पिता धर्मेंद्र भी कम काम कर रहे थे। परिवार पर दबाव जरूर था, लेकिन सनी ने कभी उन्हें इस तनाव का बोझ महसूस नहीं होने दिया।
अपनी लत और उसके असर पर बात करते हुए बॉबी ने माना कि उन्होंने खुद को दूसरों से तुलना कर गलत रास्ता अपनाया। “मैं दूसरों को सफल होते देखता और खुद को दुनिया द्वारा गलत समझे जाने का शिकार मानता। लेकिन असलियत यह थी कि लोग सलमान, शाहरुख, आमिर, अक्षय, रणवीर या रणबीर को उनकी मेहनत और आत्मविश्वास की वजह से पसंद करते थे।”
बॉबी ने स्वीकार किया कि एक घटना ने उन्हें पूरी तरह झकझोर दिया। “एक दिन मैंने अपनी पत्नी से बेटे को कहते सुना ‘मम्मी, आप रोज काम पर जाती हैं, लेकिन पापा घर पर ही रहते हैं।’ उन शब्दों ने मेरी आंखें खोल दीं। मैंने उसी दिन तय किया कि मुझे बदलना है।”
