● प्रेमभूषण जी महाराज के व्यासत्व में दिव्य आयोजन

● बलिया। जिले में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल को भक्ति रस से सराबोर करने वाला दिव्य आयोजन होने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज के व्यासत्व में 9 दिवसीय श्रीरामकथा का शुभारंभ 29 सितम्बर से होगा, जो 7 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
यह आयोजन बलिया नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संयोजन में टीडी कॉलेज के विशाल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी।
आयोजन को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण का आभास होने लगा है। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों ने नगरवासियों और आस-पास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से परिवार सहित उपस्थित होकर धर्म, भक्ति और पुण्य का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
