
● नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार (सात बार वनडे और दो बार टी20 फॉर्मेट) एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की।
टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के तुरंत बाद एक भावुक घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट से मिली अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित करेंगे।

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखते हुए सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारी सशस्त्र सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को देने का निर्णय लिया है। आप हमेशा मेरी सोच में रहते हैं। जय हिंद।’
भारत की इस जीत और कप्तान का यह संकल्प न केवल खेल जगत में बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।
