
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म जटाधारा अपने पहले लुक और भव्य टीज़र के बाद से चर्चा में है। यह फिल्म पौराणिक रहस्यों, आस्था और लालच के इर्द-गिर्द बुनी गई एक सुपरनैचुरल-एक्शन थ्रिलर है।
कहानी की प्रेरणा प्रसिद्ध अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर और उससे जुड़े रहस्यमयी किस्सों से ली गई है। खासकर मंदिर के गुप्त तहखानों और ‘छठे द्वार’ से जुड़ी कथाओं ने फिल्म की कहानी को गहराई दी है। माना जाता है कि इस द्वार को खोलने की कोशिश करने पर अनहोनी और आपदाएँ घटी थीं।
निर्देशक वेण्कट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने वास्तविक घटनाओं व लोककथाओं को जोड़कर एक काल्पनिक कहानी गढ़ी है। यह फिल्म डॉक्यूमेंट्री नहीं बल्कि कल्पना और रहस्य का रोचक संगम है, जिसे वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। ज़ी स्टूडियोज़ व प्रेरणा अरोड़ा के बैनर तले बनी जटाधारा 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।
