
● राज ठाकरे को लेकर भी चर्चा
◆ मुंबई। मुंबई में 2 अक्तूबर को होने वाली दशहरा रैली को लेकर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की शिवसेना फिर से आमने-सामने है। शिंदे गुट ऐतिहासिक आजाद मैदान में अपनी ताकत दिखाएगा जबकि उद्धव गुट का कार्यक्रम शिवाजी पार्क में होगा।
ज्ञात हो कि दोनों खेमे के लिए यह रैली बेहद अहम है क्योंकि मनपा चुनाव नजदीक है। हर पक्ष अपनी ताकत दिखाकर राजनीतिक बढ़त हासिल करना चाहता है। रैली में भीड़ जुटाने के लिए वार्ड स्तर पर लगातार बैठकें हो रही हैं और शिंदे-उद्धव खुद तैयारी पर नजर रख रहे हैं।
इस बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के शिवाजी पार्क की रैली में उपस्थित रहने की चर्चा मीडिया में बनी हुई है। पिछले दिनों मराठी के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने एक संयुक्त रैली को संबोधित किया था। उस रैली के पश्चात दोनों नेता एक दूसरे के घर पर कई बार आए गए, इससे राजनीतिक विशेषज्ञ तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। फिलहाल राज ठाकरे की पार्टी की ओर से इस सदंर्भ में कोई भी सफाई नहीं दी गई है।
इधर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बारिश की आशंका ने शिंदे और ठाकरे, दोनों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन प्रचार में कोई कमी नहीं दिख रही। शहरभर में बैनर-पोस्टरों से माहौल बनाया जा रहा है। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी-अपनी रैली के सफल होने का दावा ठोंक रहे हैं।
