● नौवीं बार विजयी ‘तिलक’

◆ दुबई। भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर एशियाई बादशाहत हासिल की। यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है। इस जीत में तिलक वर्मा चमके, जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेलते हुए एक छोर मजबूती से थामे रखा जबकि निर्णायक रन रिंकू सिंह के बल्ले से आए।
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत डगमगाई रही। महज़ 20 रन पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। ऐसे वक्त में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। संजू 24 रन बनाकर आउट हुए लेकिन शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर तेज़तर्रार 33 रन जोड़े। तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

इससे पहले, भारतीय स्पिनरों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम बिखर गई। 84 रनों की मजबूत सलामी साझेदारी के बावजूद पाकिस्तान 20 ओवर भी नहीं खेल सका और 146 पर ढेर हो गया। साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट झटके। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट चटकाए। स्पिन के जाल में फंसी पाकिस्तानी पारी भारत के शानदार प्रदर्शन के आगे ढह गई और टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।
