
● मुंबई। प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट ने महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। इस आपदा से हजारों नागरिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया है, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके।
