● कुशल संचालक अल्हड़ असरदार हुए सम्मानित

मुंबई। रविवार दिनांक २८ सितंबर को हस्ताक्षरम् साहित्यिक संस्था व स्वर संगम के साथ संयुक्त रूप से मासिक काव्य गोष्ठी का पुनः प्रारंभ हुआ। सरकार द्वारा घोषित अलर्ट व भारी बरसात के बीच भी मुंबई महानगर के कवियों ने मीरारोड के विरंगुला हाॅल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पूरे मन के साथ काव्यपाठ किया।
वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई गोष्ठी का संचालन राजेश “अल्हड़ असरदार” ने किया। मुख्य अतिथि शायर व सिने दिग्दर्शक कमर हाजीपुरी व सिद्धार्थ काॅलेज के प्राचार्य कवि डॉ. दिनेश वर्मा विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित थे।
उपस्थित कवियों में विमलेश झा, श्रीधर मिश्र “आत्मिक”, संदीप प्रजापति, अर्चना वर्मा-सिंह, शिव नारायण यादव, वाचस्पति तिवारी, अनिल गौड़ अमरनाथ द्विवेदी, ताज मोहम्मद “ताज”, हीरालाल यादव, अनुज वर्मा तथा डॉ. मृदुल ‘महक’ ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर श्री शिव नारायण यादव ने महानगरीय गोष्ठीयों में कुशल संचालन के लिए अल्हड़ असरदार के सम्मान का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार कर उन्हें सम्मानित किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में ओमप्रकाश तिवारी ने हस्ताक्षरम् के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। अमरनाथ द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
