
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष स्मृति सिक्का और डाक टिकट जारी किए। इस मौके पर उन्होंने संघ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आरएसएस की शताब्दी यात्रा त्याग, निस्वार्थ सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का अद्वितीय उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में भी संघ के स्वयंसेवक पूरी शान के साथ शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों की अनवरत राष्ट्रसेवा की झलक इस विशेष डाक टिकट में देखी जा सकती है।

पीएम मोदी ने बताया कि जारी किए गए 100 रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय प्रतीक है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की छवि अंकित है।
उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी भाग्यशाली है जो आरएसएस के शताब्दी वर्ष की साक्षी बन रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशभर के स्वयंसेवकों को बधाई दी और संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
