● अमेरिका में उतरा डोरडैश का स्मार्ट डिलीवरी रोबोट ‘डॉट’

न्यूयार्क। अमेरिका की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी डोरडैश ने 29 सितंबर को अपना स्वचालित डिलीवरी रोबोट “डॉट” पेश किया। कंपनी के सह-संस्थापक स्टैनली टैंग ने इसे डोरडैश लैब्स की वर्षों की रिसर्च और तकनीकी मेहनत का नतीजा बताया।
लाल रंग का यह चार पहियों वाला रोबोट 14 किलो तक सामान ले सकता है और अधिकतम 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। इसकी खासियत है कि यह साइकिल लेन, सड़क और फुटपाथ पर भी सुरक्षित रूप से चल सकता है।
लगभग कार के दसवें हिस्से जितना छोटा यह रोबोट 6 बड़े पिज्जा बॉक्स तक ले जाने में सक्षम है। ऊंचाई में यह करीब 4 फीट 6 इंच है और इसमें कैमरे, रडार व लिडार सेंसर लगे हैं, जिससे यह अपने आसपास की स्थिति समझकर रास्ता तय करता है।
कंपनी का दावा है कि डॉट स्थानीय डिलीवरी को तेज, टिकाऊ और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। इसका परीक्षण एरिज़ोना के टेम्पे और मेसा शहरों में कुछ रेस्टोरेंट्स के लिए शुरुआती कार्यक्रम के तहत किया गया।
