
बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एआई डीपफेक वीडियो से तंग आकर कोर्ट पहुंच गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने 4 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग करते हुए एक यूट्यूब से आपत्तिजनक वीडियो हटाने और बैन करने की गुजारिश की है।
कपल का कहना है कि एआई जनरेटेड फेक कंटेंट उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है, जिनमें कुछ वीडियो भयंकर और अश्लील हैं। बच्चन दंपति ने कोर्ट से गूगल और यूट्यूब पर सख्त सेफगार्ड लगाने की मांग भी की है, ताकि उनकी आवाज़ और इमेज का दुरुपयोग रोक सके। चर्चा यही है कि क्या यह मुकदमा एआई पर लगाम लगाने का रास्ता खोल पाएगा या नहीं!
