● स्वच्छ हवा की ओर बढ़ते कदम

नई दिल्ली। कभी वायु प्रदूषण पर चुप रहने वाले शहर अब बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा और देहरादून सहित 25 शहरों ने तय समय से पहले ही प्रदूषण घटाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है।
पर्यावरण मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि 64 अन्य शहरों में पीएम-10 स्तर में 20% सुधार दर्ज हुआ, जबकि 14 शहरों ने भी वायु गुणवत्ता बेहतर की है। हालांकि, मेरठ और राउरकेला जैसे कुछ शहरों में अभी भी सुधार नहीं दिखा है।
सरकार ने इस अभियान के लिए 20,130 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिनमें से 13,237 करोड़ रुपये शहरों को जारी हो चुके हैं। स्वच्छ ईंधन, सड़क मरम्मत और छोटे उद्योगों के सुधार जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में बाकी शहरों में भी योजना पूरी तरह लागू होगी, जिससे हवा की गुणवत्ता में और सुधार देखने को मिलेगा।
