
नई दिल्ली। इंस्टाग्राम अपने इंटरफ़ेस में बड़ा बदलाव ला रहा है। मेटा भारत में चुनिंदा यूज़र्स के लिए नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें ऐप खुलते ही सीधे रील्स फीड दिखेगा। इसका मकसद वीडियो को प्राथमिकता देना और युवा यूज़र्स की बढ़ती रुचि के अनुसार अनुभव को अपडेट करना है।
टेस्ट वर्ज़न में स्टोरीज़ सबसे ऊपर दिखाई देंगी, जबकि नीचे स्क्रोल करने पर पूरा स्क्रीन रील्स से भर जाएगा। डीएम को नेविगेशन बार के बीच में रखा गया है ताकि यूज़र्स इसे आसानी से एक्सेस कर सकें।
फोटो पोस्ट्स पूरी तरह हटाई नहीं गई हैं। इसके लिए नया Following सेक्शन जोड़ा गया है, जिसमें All, Friends और Latest विकल्प होंगे। मेटा के मुताबिक यह बदलाव शॉर्ट वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता और युवा यूज़र्स की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
कंपनी का कहना है कि यह फीचर वैकल्पिक है। जो यूजर्स पुराने लेआउट को पसंद करते हैं, वे उसे जारी रख सकते हैं। भविष्य में इसे वैश्विक स्तर पर लागू करने की संभावना है।
