
टीवी की दुनिया में इस हफ्ते टीआरपी चार्ट पर खूब हंगामा हुआ। जहां ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर बाज़ी मारते हुए पहला नंबर पक्का कर लिया, वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की हालत पतली हो गई और शो टॉप-3 से बाहर जा गिरा।
गॉसिप यही है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जोर-शोर से ‘अनुपमा’ को टक्कर दे रहा है और बस एक कदम दूर है नंबर वन की कुर्सी से। उधर, ‘उड़ने की आशा’ ने भी चुपचाप तीसरे पायदान पर जगह बना ली।
अब दर्शकों में चर्चा है कि क्या स्मृति ईरानी स्टारर शो कभी ‘अनुपमा’ को हिला पाएगा या फिर अनुपमा का जादू यूं ही बरकरार रहेगा।
और हां, इस बीच ‘गंगा माई की बेटियां’ जैसे नए शो ने भी एंट्री मारकर सबको चौंका दिया है।
कह सकते हैं, इस हफ्ते टीवी की दुनिया में ड्रामा सिर्फ परदे पर नहीं, टीआरपी लिस्ट में भी देखने को मिला।
