
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए टीम में कुछ बदलाव होंगे।
हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं जबकि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी आराम दिया जा सकता है। चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट के बाद टीम की घोषणा करेंगे।
रोहित और कोहली मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, और 2027 वनडे विश्व कप तक उनकी भूमिका पर चर्चा जारी रहेगी।
फिलहाल प्राथमिकता अगले साल का टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है। वहीं, बुमराह की उपलब्धता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर निर्भर करेगी। वनडे सीरीज से पहले ही प्रसारक हॉटस्टार के प्रोमो में रोहित और कोहली के चित्र दिखाए जाने से उनके चयन के संकेत साफ हो गए हैं।
