
बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों अगर किसी फिल्म की सबसे ज़्यादा चर्चा है, तो वो है ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1’! रिलीज के साथ ही फिल्म ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बना ली कि हर कोई बस इसके ही गाने, इसके ही सीन और ऋषभ के किरदार की बात कर रहा है।
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का क्रेज सिर्फ जनता तक सीमित नहीं रहा राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया है।
जी हां, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंतारा चैप्टर 1 की एक स्पेशल स्क्रीनिंग खुद राष्ट्रपति भवन में होने वाली है। रविवार, 5 अक्टूबर को ऋषभ शेट्टी, एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत, और निर्माता चालुवे गौड़ा खुद वहां मौजूद रहेंगे।
2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म तीन दिनों में ही 140 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, और ये तो बस शुरुआत है! दुनियाभर में भी कंतारा का तिलिस्म छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक स्टार इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे।
कहानी की मिट्टी की खुशबू, ऋषभ की रौबदार एक्टिंग और शानदार VFX… सब मिलकर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर बना चुके हैं। अब देखना ये है कि राष्ट्रपति भवन की स्क्रीनिंग के बाद कंतारा चैप्टर 1 का नाम और कितनी ऊंचाइयां छूता है!
