
गोरखपुर। गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए अब दूसरा प्रवेश द्वार (सेकेंड एंट्री) बनाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर के निर्देश पर परियोजना की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। रेलवे ने सेकेंड एंट्री के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट और नया नक्शा तैयार कर लिया है, तथा जल्द ही निर्माण के टेंडर जारी किए जाएंगे।
नई एंट्री बनने से यात्रियों को रेलवे क्रासिंग पार नहीं करनी पड़ेगी। अब वे एम्स गेट से आर्मी पब्लिक स्कूल होते हुए सीधे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। इससे क्रासिंग पर लगने वाली भीड़ और ट्रेन छूटने की समस्या खत्म होगी। इस योजना के लिए रेलवे ने स्टेशन के दक्षिण में 7790 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित की है। पहले चरण में 20 मीटर चौड़ी और लगभग 500 मीटर लंबी सड़क बनने की योजना है।
फिलहाल कैंट स्टेशन की एकमात्र एंट्री उत्तर दिशा में है, लेकिन वहां से जाने पर क्रासिंग पड़ती है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है। नए द्वार के बनने से यह समस्या स्थायी रूप से दूर हो जाएगी।
