● मंत्री लोढ़ा ने पत्रकारों को कहा लोकतंत्र का सजग प्रहरी

मुंबई। सांताक्रुज के मौलाना अबुल कलाम आजाद सभागार में रविवार को हिंदी पत्रकारिता के गौरव को समर्पित एक प्रेरक शाम देखने को मिली। अवसर था ‘मुंबई हिंदी पत्रकार संघ’ के विशेष कार्यक्रम का, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे महाराष्ट्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा।
अपने संबोधन में मंत्री लोढ़ा ने कहा कि पत्रकार की कलम केवल समाचार नहीं लिखती बल्कि समाज की आत्मा को आवाज देती है। पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं, जिनकी ईमानदारी और संवेदनशीलता से ही व्यवस्था में संतुलन कायम रहता है।’ उन्होंने हिंदी पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार पत्रकारों के हितों के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे ने की। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के दो सौ वर्षों के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए घोषणा की कि आगामी हिंदी पत्रकार दिवस पर मुंबई में एक भव्य आयोजन किया जाएगा। महासचिव विजय सिंह कौशिक ने बताया कि मई माह में होने वाले द्विशताब्दी समारोह में देशभर से वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी ने मंत्री लोढ़ा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पत्रकारों के हितों से जुड़े कई सुझाव भी सामने आए और संघ ने हिंदी पत्रकारों के लिए नई पहल करने पर चर्चा की।
सभा में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकारों सैय्यद सलमान, सुरेन्द्र मिश्रा, राजकुमार सिंह, अभय मिश्रा, सुनील मल्होत्रा, हरगोविंद विश्वकर्मा, अखिलेश तिवारी, विनोद यादव, अशोक शुक्ल, अनिल शुक्ला, वीरेंद्र मिश्रा, कृष्णा शुक्ल, दुष्यंत मिश्र, सुशील मिश्रा, सोनू श्रीवास्तव, पुष्पराज मिश्र, जितेंद्र मल्लाह, भगवती मिश्र सहित अनेक पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि हिंदी पत्रकारिता की यह 200 वर्ष पुरानी परंपरा आने वाले समय में और अधिक सशक्त, प्रखर और जनसरोकारों से जुड़ी हुई दिशा तय करेगी।

आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं