● काशिमिरा में 129 निरंकारी भक्तों का उत्साहपूर्ण रक्तदान

काशिमिरा। ‘रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं’, इस प्रेरक भाव के साथ संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार, 5 अक्तूबर को काशिमिरा स्थित कम्युनिटी हॉल (अमीषा गार्डन के सामने) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 129 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह और सेवा-भाव से रक्तदान किया।
रक्तदाताओं में निरंकारी श्रद्धालुओं के साथ-साथ अनेक पत्रकार बंधुओं ने भी भाग लिया। रक्त संग्रह का कार्य संत निरंकारी ब्लड बैंक, विले पार्ले द्वारा किया गया।

निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का कथन है कि जीवन तभी सार्थक बनता है जब वह दूसरों के लिए जिया जाए। इसी भावना को आत्मसात करते हुए निरंकारी भक्त निष्काम भाव से मानवता की सेवा में निरंतर योगदान दे रहे हैं।
शिविर का शुभारंभ महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री माननीय प्रताप सरनाईक के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों, मंडल के प्रबंधकों तथा सेवादल अधिकारियों की उपस्थिति रही। मंत्री महोदय ने संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता के प्रति की जा रही निस्वार्थ सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के सफल संचालन का दायित्व संत निरंकारी मंडल के स्थानीय मुखी अरविंद मोरे ने संभाला। स्थानीय सेवादल इकाई तथा चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से यह रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
