● मुख्यमंत्री योगी ने सफाईकर्मियों के हित में की कई घोषणाएं

◆ लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आपकी सुरक्षा ही समाज की सुरक्षा है, आपका सम्मान ही भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है।”
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में बोलते हुए उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों को नई सौगात दी।
योगी ने घोषणा की कि अब सफाईकर्मियों का वेतन सीधे सरकार के निगम के माध्यम से बैंक खातों में भेजा जाएगा, आउटसोर्सिंग कंपनियों की भूमिका समाप्त होगी।
उन्होंने कहा, “यदि किसी सफाईकर्मी के साथ दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना होती है तो उसके परिवार को 35 से 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए बैंकों से बातचीत की जा रही है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 80 हजार होमगार्ड्स को भी इसी प्रकार का सुरक्षा कवर दिया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने समाज में संत-ऋषियों की परंपरा को भारत की असली पहचान बताया। उन्होंने कहा कि “रामायण काल में महर्षि वाल्मीकि, महाभारत में महर्षि वेदव्यास, मध्यकाल में संत रविदास और स्वतंत्रता संग्राम के समय बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जैसे महामानवों ने समाज को दिशा दी।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विपक्षी दलों पर भी तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा, “जो लोग श्रीराम को गाली देते हैं, वे भगवान वाल्मीकि का भी अपमान करते हैं।”
वोटबैंक की राजनीति पर निशाना साधते हुए उन्होंने याद दिलाया कि 2012 में सपा सरकार के समय सामाजिक न्याय के प्रतीकों के स्मारक तोड़ने की धमकी दी गई थी और बाबा साहेब आंबेडकर तथा कांशीराम के नामों को संस्थानों से हटाने का कार्य किया गया था।
योगी ने कहा, “इनके दोहरे चेहरे अब जनता पहचान चुकी है। भाजपा ने हमेशा समाज के हर वर्ग का सम्मान किया है और आगे भी करती रहेगी।”
