
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने खुलासा किया है कि शुभमन गिल वनडे टीम की कप्तानी खुद नहीं चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के दबाव में उन्होंने यह जिम्मेदारी ली।
कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “गिल में क्वालिटी है, लेकिन उन पर बहुत जल्दी बहुत कुछ डाल दिया गया है। यह फैसला वर्ल्ड कप 2027 के बाद होना चाहिए था। जल्दी-जल्दी जिम्मेदारियां देना उनके प्रदर्शन और आत्मविश्वास पर असर डाल सकता है।”
उन्होंने बताया कि गिल ने कप्तानी की मांग नहीं की थी। “वो पहले ही टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं, नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एशिया कप में उपकप्तान थे, अब वनडे में कप्तान बना दिया गया। यह सब चयनकर्ताओं, खासकर अजित आगरकर के दबाव में हुआ,” कैफ ने कहा।
उनके इस बयान ने चयन समिति के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
