
मैडॉक फिल्म्स अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई पेशकश ‘थामा’ लेकर आ रहा है, जो दिवाली (21 अक्तूबर) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी।
आयुष्मान के करियर में यह खास मौका है, क्योंकि यह उनकी पहली दिवाली रिलीज है। फिल्म को लेकर उत्साहित आयुष्मान ने कहा, “मैं ‘थामा’ के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। दिवाली पर पहली बार मेरी फिल्म रिलीज हो रही है, हम रॉक करने वाले हैं।”

फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और ‘थामा’ को लेकर उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स की यह नई पेशकश, अपने अनोखे कॉमेडी और हॉरर मिश्रण के साथ, इस दिवाली दर्शकों को हंसाने और डराने दोनों का वादा करती है।
