● मुख्यमंत्री फडणवीस ने की नुकसान भरपाई की घोषणा

◆ मुंबई। राज्य में इस वर्ष हुई अतिवृष्टि से कृषि को भारी नुकसान हुआ है। कुल 29 जिलों के 253 तालुके और 2059 मंडल इससे प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि इन सभी क्षेत्रों के किसानों को 65 मिमी वर्षा की शर्त के बिना समान रूप से नुकसान भरपाई दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नुकसानग्रस्त किसानों को संबल देने के लिए 31,628 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई है। इस पैकेज के तहत बरानी (कोरडवाहू) खेती के लिए प्रति हेक्टेयर ₹18,500, मौसमी बागायती के लिए ₹27,000, स्थायी बागायती फसलों के लिए प्रति हेक्टेयर ₹32,500 की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह सहायता दीवाली से पहले वितरित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इसे अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सहायता पैकेज बताया।
मंत्रिमंडल बैठक के बाद हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे, जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन, ओबीसी कल्याण मंत्री अतुल सावे, राहत व पुनर्वसन मंत्री मकरंद जाधव पाटील, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, सार्वजनिक बांधकाम मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले, मुख्य सचिव राजेशकुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा,’सभी शर्तें एक ओर रखकर सरकार ने किसानों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।’
वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘प्रत्येक प्रभावित किसान को मदद मिलेगी। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (NDRF) की दो हेक्टेयर सीमा हटाकर अब तीन हेक्टेयर तक सहायता दी जाएगी।’
