● आसान होगा मीरा-भाईंदर आना-जाना
● वडाला से ठाणे के कासारवडवली यात्रा भी सुगम होगी

● मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुंबई मेट्रो लाइन 9 का संचालन 15 दिसंबर तक और मेट्रो लाइन 4 का संचालन 31 दिसंबर तक प्रारंभ किया जाए। ये निर्देश सोमवार को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिए गए।
मेट्रो लाइन 9, जो मेट्रो लाइन 7 का विस्तार है, दहिसर पूर्व से मीरा-भाईंदर तक चलेगी, जिससे उत्तरी मुंबई की उपनगरीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी। वहीं, पूरी तरह एलिवेटेड मेट्रो लाइन 4 वडाला से ठाणे के कासारवडवली तक जाएगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा समय में भारी कमी आएगी।
परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा
बैठक में MMRDA के अतिरिक्त आयुक्त अश्विनीकुमार मूदगल, ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव, मीरा-भाईंदर आयुक्त राधा बिनोद शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य ठाणे और मीरा-भाईंदर में चल रहे प्रमुख अवसंरचना कार्यों की प्रगति तेज करना था।

समीक्षा के दौरान घोड़बंदर रोड पर कापुरबावड़ी से गायमुख तक 10.32 किमी सेवा सड़क के कंक्रीटीकरण कार्य की समीक्षा की गई। मंत्री सरनाईक ने निर्देश दिया कि यह कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए। साथ ही, ठाणे और मीरा-भाईंदर के आंतरिक मार्गों विशेषकर छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा से महाराणा प्रताप प्रतिमा तक के हिस्से को भी शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए।
सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक पहचान
शहरी सौंदर्य बढ़ाने और अतिक्रमण रोकने के लिए मंत्री ने मेट्रो पुलों के नीचे की खाली जगहों को लैंडस्केप गार्डन में बदलने का प्रस्ताव रखा। नागपुर मेट्रो मॉडल से प्रेरित इस योजना के तहत इन स्थलों का रखरखाव निजी संस्थाओं को विज्ञापन अधिकारों के बदले सौंपा जाएगा। सरनाईक ने आगामी मेट्रो स्टेशनों के नाम ऐतिहासिक स्थानीय गाँवों के नाम पर रखने का सुझाव भी दिया ताकि विकास के साथ सांस्कृतिक पहचान और परंपरा को संरक्षित रखा जा सके। बैठक में डोंगरी और मोगरपाड़ा में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। ये दोनों कार शेड मेट्रो लाइनों के सुचारु संचालन के लिए अत्यंत आवश्यक माने जा रहे हैं।
