
◆ नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर दुनिया के मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। शेरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब भारत ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ताज अपने नाम किया है।
मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता का 48वां संस्करण फिलीपींस के मनीला स्थित भव्य ओकाडा में आयोजित हुआ, जिसमें दुनिया भर से 120 प्रतिनिधियों ने इस प्रतिष्ठित ताज के लिए प्रतिस्पर्धा की। उनमें से भारत की प्रतिनिधि शेरी सिंह ने अपनी गरिमा, आत्मविश्वास और प्रेरक व्यक्तित्व से सबका दिल जीत लिया।
यूएमबी पेजेंट्स द्वारा मिसेज इंडिया 2025 का ताज जीतने के बाद शेरी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। मंच पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचारों से गहरी छाप छोड़ी। उनकी सादगी भरी मुस्कान और आत्मविश्वास ने निर्णायकों से लेकर दर्शकों तक सबको प्रभावित किया। विजेता घोषित होते ही पूरा माहौल तालियों और उत्साह से गूंज उठा। भारत के लिए यह क्षण गर्व, भावनाओं और प्रेरणा से भरा हुआ था।
ताज मिलने के बाद शेरी सिंह ने कहा, ‘यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस महिला की है जिसने बिना डरे बड़े सपने देखने की हिम्मत की। मैं दुनिया को बताना चाहती हूं कि असली सुंदरता ताकत, करुणा और साहस में बसती है।’
