◆ कैसे करें ऑटोमेटिक ईमेल ट्रांसफर?

● नई दिल्ली। ‘आतराताई’ ऐप के बाद अब Zoho Mail सुर्खियों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी ऐप अपनाओ’ अभियान ने डिजिटल दुनिया में नया रुझान पैदा कर दिया है। अब लोग सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स ही नहीं, बल्कि अपने ईमेल और ऑफिस वर्क के लिए भी देशी विकल्प चुनने लगे हैं।
ऐसे में Zoho Mail तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अगर आप भी Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट करना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। बस कुछ आसान स्टेप अपनाकर आप अपने जीमेल अकाउंट के सारे ईमेल Zoho Mail पर फॉरवर्ड कर सकते हैं, वो भी बिना जीमेल अकाउंट बंद किए।
कैसे करें शिफ्ट?
- सबसे पहले अपने Gmail अकाउंट में लॉगिन करें।
- दाईं ओर ऊपर दिए Settings (⚙️) आइकन पर क्लिक करें और See All Settings चुनें।
- अब Forwarding and POP/IMAP टैब खोलें।
- फॉरवर्डिंग सेक्शन में अपना Zoho Mail ईमेल एड्रेस डालें।
- आपके Zoho Mail पर एक कन्फर्मेशन लिंक आएगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपके Gmail पर आने वाले सभी ईमेल Zoho Mail में भी दिखने लगेंगे।
सबसे अच्छी बात यह है कि आप यह तय कर सकते हैं कि फॉरवर्ड के बाद ईमेल Gmail में कैसे दिखे, चाहे उसे Inbox में रखें, Read मार्क करें या Archive कर दें।
डिजिटल भारत में यह बदलाव बताता है कि लोग अब सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, ईमेल के स्तर पर भी आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
