
गुजरात में शनिवार को आयोजित प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला को फिल्म ‘लापता लेडीज’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला। अवार्ड लेते समय रवि किशन भावुक हो गए और उनकी आंखों से खुशी के आँसू छलक पड़े। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार को दिया और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
संसद सदस्य रवि किशन ने कहा, “महादेव की कृपा, सभी लोगों के स्नेह और विशेषकर पत्नी के सहयोग से यह सफलता मिली है। यह सम्मान मेरे दर्शकों, मेरे संसदीय क्षेत्र और पूरे देश को समर्पित है।”
इस समारोह में देशभर के नामचीन कलाकार, निर्देशक और निर्माता मौजूद थे। ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली। फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय रहने वाले रवि किशन हाल ही में संसद में समोसा प्रकरण और जीएसटी पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे।
