
प्रतापगढ़। प्रेमभूषण महाराज के कृपापात्र शिष्य राजन महाराज के व्यासत्व में परानूपुर, कुंडा श्रृंगवेरपुर (प्रतापगढ़) में 11 से 19 अक्तूबर तक प्रतिदिन अपराह्न 3 से सायं 7 बजे तक आनंद पांडे के संकल्प और विधायक कुँवर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के संरक्षण में रामकथा का दिव्य आयोजन हो रहा है।
द्वितीय सत्र में उमड़ी अपार भीड़ को देखकर राजन महाराज ने कहा कि कुंडा, श्रृंगवेरपुर और प्रतापगढ़ तो पूरे उत्तर प्रदेश का सार है। शिव विवाह प्रसंग पर कथा करते हुए उन्होंने कहा कि शिव का श्रृंगार वही कर सकता है जो उनके मन को जानता हो। शिव विवाह ही एक ऐसा विवाह था जिसमें सभी मांगलिक कार्य देवताओं के घर हुए। उन्होंने भजन “सिंगार होखत आ शिव दूल्हा सरकार के सिंगार होखत आ” सुनाकर वातावरण भक्तिमय कर दिया।
पार्वती मइया के प्रसंग में राजन महाराज ने कहा कि विवाह विधि-विधान से होता है, किसी को दोष नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो भगवान शंकर का भक्त नहीं, वह रामभक्ति को नहीं पा सकता।” मानस का व्यवहार पक्ष सिखाता है कि जब पुत्र बड़ा हो जाए तो उसे प्रेम से समझाना चाहिए।
इस अवसर पर लखनऊ से शिवेंद्र मिश्रा, भोजपुरी गायक भरत शर्मा ‘व्यास’, ऑस्ट्रेलिया के मार्क गुप्ता, भिलाई के विनोद सिंह, मुंबई के अजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित किया।
