● देवकीनंदन ठाकुर और धीरेंद्र शास्त्री की टीमों में होगी भिड़ंत
● इंद्रेश महाराज और चिन्मयानंद भी दिखाएंगे जलवा

- शैलेन्द्र श्रीवास्तव@नई दिल्ली
देश के युवा कथाकार देवकीनंदन ठाकुर महाराज, बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री, इंद्रेश महाराज और चिन्मयानंद महाराज आगामी शनिवार को नई दिल्ली में क्रिकेट के मैदान पर अपना दमखम दिखाने की जोरदार तैयारी कर रहे हैं। ये चारों चर्चित युवा कथाकार अपनी कप्तानी में क्रिकेट टीमें लेकर इस शनिवार को होने वाले ‘सनातनी क्रिकेट लीग’ में खेल के मैदान पर उतरेंगे। देश की राजधानी में इस क्रिकेट लीग के लिए विशेष तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं।

नई दिल्ली में पहाड़गंज स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में होने वाले इस विशाल आयोजन को लेकर शासन-प्रशासन भी मुस्तैद हुआ है। सनातनी क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के बाढ़पीड़ितों की सहायतार्थ किया जा रहा है। इसकी मेजबानी सनातन न्यास फाउंडेशन कर रहा है। प्रख्यात कथाकार देवकीनंदन ठाकुर महाराज इस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। ठाकुरजी महाराज ने दो दिन पहले ही अपनी 85 दिवसीय विदेश यात्रा से स्वदेश वापसी की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की प्राकृतिक आपदा से मानव जीव को बचाने के धर्म का पालन करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। क्रिकेट के माध्यम से युवा सनातनियों को जोड़कर उन्हें राष्ट्रसेवा और मानवसेवा के काम में लगाने का उनका उद्देश्य है।

उल्लेखनीय है कि ठाकुरजी के प्रस्ताव पर धीरेंद्र शास्त्री, इंद्रेश महाराज, चिन्मयानंद महाराज व अन्य कथाकारों, साधु-संतों ने भी इस आयोजन में उपस्थित होने पर सहमति प्रदान की है। सनातन संस्कृति और वेद पुराण की प्रेरणा देने वाले इन चर्चित कथाकारों को क्रिकेट के पिच पर जोर आजमाइश करते देखने की उत्सुकता लोगों में है।

आयोजन समिति के प्रमुख एवं सनातन न्यास फाउंडेशन के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज की टीम ‘वृंदावन वॉरियर्स’, धीरेंद्र शास्त्री की टीम ‘बजरंग ‘ब्लास्टर्स’, स्वामी चिन्मयानंद की टीम ‘राधे रॉयल्स’ और इंद्रेश महाराज की टीम ‘मुरली मार्वल्स’ के बीच दिनभर लीग टूर्नामेंट के मैच होंगे। इस दौरान आम क्रिकेटप्रेमियों के अलावा इन कथाकारों से जुड़े तमाम श्रद्धालुओं और बड़ी संख्या में आम लोगों के उपस्थित रहने की उम्मीद है। स्टेडियम में दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क है। अनेक विशिष्ट अतिथियों का आगमन भी होगा। श्री शर्मा ने बताया कि पूरे स्टेडियम को सनातनी स्वरूप प्रदान करने के लिए भगवा झंडों से भर दिया जाएगा। इस क्रिकेट लीग से प्राप्त आय से विभिन्न राज्यों के बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई जाएगी।

बढ़िया बात है। चैलेंजिंग हो सकता है लेकिन बेहतरीन पहल है।
अच्छी पहल है