◆ डॉ. विजय पंडित के नेतृत्व में एक लाख रुपये का चेक सौंपा

● कल्याण । विभिन्न संस्थाओं से समन्वयन करके पंजाब बाढ़ राहत निधि जुटाकर डॉ. विजय पंडित ने श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष अमर सिंह “नाखुदा” को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
पंडित के नेतृत्व में कल्याण की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ॐ शिवम सत्संग ट्रस्ट, संस्कृति संगम–गोल्डन ग्रुप, विश्व ब्राह्मण समाज और एम.जे. पंडित चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से यह राशि “पंजाब बाढ़ पीड़ितों” की सहायता के लिए एकत्र की गई थी।
ज्ञातव्य है कि गुरुसिंघ सभा की एक टीम शीघ्र ही पंजाब जाकर एक गांव को दत्तक लेगी और वहां एकत्रित लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि राहत कार्यों में खर्च करेगी। इसी निधि में यह एक लाख रुपये की राशि भी सम्मिलित की जाएगी।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य रामचंद्र पांडेय, विजय त्रिपाठी, दिलबाग सिंह, अरुण दूबे, सतनाम सिंह, श्रीचंद केसवानी, सुनील कुकरेजा, विश्वम्भर द्विवेदी, शिवानी गोरे, मनोज तिवारी, संगीता चिखले, नाना चिखले, गुलाब ताई कोकणे, सुरेश गुप्ता, बेबी आपा, मनीषा राव, श्याम तुलवे, अरविंद जोशी और स्वप्निल कर्पे आदि उपस्थित रहे।
डॉ. विजय पंडित ने बताया कि महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए भी राहत निधि संकलन का कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
