◆ स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और ऊर्जा सहित हर क्षेत्र में तकनीक बना रही है जीवन को अधिक सुरक्षित, सरल और सक्षम

● नई दिल्ली । आज टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। स्मार्टफोन, इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने दुनिया को नई दिशा दी है। आने वाले सालों में यही तकनीक हमारी ज़िंदगी को और आसान व सुरक्षित बनाएगी। MIT और Stanford के शोध बताते हैं कि AI अब कैंसर जैसी बीमारियों की शुरुआती पहचान 90 प्रतिशत तक सटीकता से कर रहा है। भारत में ड्रोन और AI आधारित टूल्स खेती में किसानों की मदद कर रहे हैं।
2030 तक 60 प्रतिशत बिजली नवीकरणीय ऊर्जा से मिलने की संभावना है। ISRO अंतरिक्ष से सौर ऊर्जा भेजने पर काम कर रहा है। यह पर्यावरण और ऊर्जा संकट दोनों के लिए उम्मीद की किरण है। NASA और ISRO चाँद व मंगल पर मिशन चला रहे हैं। SpaceX का प्रोजेक्ट आने वाले वर्षों में अंतरिक्ष पर्यटन को आम आदमी तक पहुँचा सकता है।

UNESCO के अनुसार 2024 में 220 मिलियन छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। भविष्य में VR और AR से पढ़ाई और भी रोचक होगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में टेलीमेडिसिन और 3D प्रिंटिंग नई क्रांति ला रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा अब ऑनलाइन मिल रही है।
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मुताबिक 2025 तक साइबर हमलों से जीडीपी का 1 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि AI आधारित सिक्योरिटी और क्वांटम कंप्यूटिंग पर तेजी से शोध हो रहा है।
